नांदशा व भुनास ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव संपन्न,
सुवालका व योगेंद्र सिंह बने अध्यक्ष
गंगापुर- ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) नांदशा व भुनास ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव संपन्न हुए। जिसमे नांदशा में पहले 7 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित सदस्य चुने गए जिनमे अनीता सुवालका , हर्षित सुवालका, भंवरलाल पारीक, नानूराम सालवी, चुन्नी लाल सेन, रणजीत सिंह चुंडावत, कृष्णा पारीक के नाम शामिल है । 4 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें एक तरफा जीत दर्ज की गई जिसमें उदयलाल सालवी को 31 में से 23 मत मिले, प्रहलाद पारीक को 34 में से 25 वोट मिले, सीता रेगर को 30 में से 23 मत मिले।
अध्यक्ष के चुनाव में अध्यक्ष पद पर हर्षित सुवालका निर्विरोध चुने गए।
उपाध्यक्ष पद पर रंजीत सिंह चुंडावत चुने गए।वही ग्राम सेवा समिति में अध्यक्ष पद पर योगेन्द्र सिंह व उपाध्यक्ष पद मुकेश सुवालका विजयी रहे ।जिसमें योगेन्द्र सिंह को 11 मे से 7 मत मिले और एक मत खारिज हुआ और उपाध्यक्ष पद पर मुकेश सुवालका को भी 7 मत मिले और एक मत खारिज हुआ। रामपाल सुवालका, रतन लाल शर्मा, माधु लाल गाडरी, रतन लाल गाडरी, तखत सिंह, बालूराम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।