*राजस्थान बजट में देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी को सौगात*
*दिनेश साहू आसींद*
आसींद : 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में किए गए बजट में पर्यटन विकास की दृष्टि से प्रदेश में पैनोरमा,निर्माण एवं महत्वपूर्ण स्मारकों मंदिरों के सरंक्षण जीर्णोद्धार कार्य सहित अन्य सुविधाएं हेतु 140 करोड रुपए के लागत के विकसित की जाने वाली कार्यों में भीलवाड़ा जिले के आसींद में स्थित भगवान देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी को भी विकास कार्य करवाने जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई
पुजारी हेमराज पोसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने स्मारकों मंदिरों के संरक्षण के लिए हेतु लक्ष्मीनाथ जी राज रतन बिहारी मंदिर बीकानेर,तेजाजी महाराज सुरसुरा अजमेर, राधा माधव जयपुर मंदिर वृंदावन,कुशल बिहारी जी बरसाना भरतपुर,रामचंद्र जी बड़ी चौपड़ जयपुर, श्री डाढ़ देवी मंदिर कोटा, चारभुजा सिंगोली श्याम मांडलगढ़ भीलवाड़ा, मंगलेश्वर मातृकुंडिया चित्तौड़गढ़, गोगा जी गोगा मेडी हनुमानगढ़, बाबा जी राज मांगरोल बारा,रामदेवरा रुणिचा जैसलमेर, जसनगर व थांवला के शिव मंदिर तेजाजी महाराज खरनाल नागौर, जलदेवी माताजी सांसेरा नाथद्वारा राजसमंद एवं नीमच माता जी मंदिर उदयपुर के भवनों के स्थापति के संरक्षण व जीर्णोद्वार के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा
इसके अतिरिक्त श्री देव धाम जोधपुरिया निवाई टोंक एवं देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी आसींद भीलवाड़ा में विकास कार्य कराए जाएंगे