गंगापुर जीएसएस के चौकने वाले परिणाम, कांग्रेस -भाजपा समर्थित 6 -6 उमीदवार जीते, अध्यक्ष का चुनाव आज
गंगापुर – रिपोर्टर दिनेश लक्षकार
गंगापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के आज हुए चुनाव में बड़े ही रोचक परिणाम सामने आये है। कांग्रेस और भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने कुल 12 वार्डो में से 6 – 6 पर जीत दर्ज की है। सबसे चौकाने वाला परिणाम वार्ड नं 1 का रहा जहाँ पर पूर्व पालिकाध्यक्ष चमन सोनी ने श्यामसुंदर त्रिपाठी को 2 मत से पराजित किया। सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होने के बाद में 5 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें सर्वप्रथम अऋणी वार्ड से महेश तेली को 35 मतों से विजयी घोषित किया गया। इसके बाद जारी परिणामो में वार्ड नं 11 में राधा देवी लढ़ा,वार्ड नं 10 में दिनेश भील, वार्ड नं 8 में रुस्तम पठान,वार्ड नं 7 में जगदीश वैष्णव, वार्ड नं 6 में मंजू देवी माली, वार्ड नं 5 में आनंदपाल सिंह, वार्ड नं 4 मे तुषार अग्रवाल, वार्ड नं 3 में अरविंद चौधरी, वार्ड नं 2 में शिवलाल जीनगर विजयी घोषित किए गए। वही वार्ड नं 9 में दोनों उम्मीदवार को 20 -20 मत मिलने गोटी डालकर फैसला हुआ जिसमें कांग्रेस समर्थित देवीलाल शर्मा विजयी घोषित हुए। इन चुनाव परिणामो के मद्देनजर अध्यक्ष का चुनाव बड़ा रोचक होने वाला है