गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों पर साधा कांग्रेस ने साधा निशाना।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा* ब्यूरो चीफ
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों की कड़ी निंदा की है। अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सत्ता में आने के बाद से आम आदमी के हितों के खिलाफ काम कर रही है। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष व नगर प्रवक्ता जयंत जीनगर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी राज में पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी एक और झटका है। तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मोदी राज में महंगाई आसमान छू रही है और लोग परेशान हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाकर सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसे आम आदमी के हित से कोई लेना देना नहीं है। अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि वह महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए गरीबों को 500 रुपये की रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध कराएगी, जबकि इसके विपरीत केंद्र लोगों पर अधिक वित्तीय बोझ डाल रहा है।