स्वामी श्री सुमेधानंद सरस्वती ने बारहठ त्रिमूर्ति स्मारक पर किया माल्यार्पण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा कस्बे के त्रीमूर्ति स्मारक पर सांसद स्वामी श्री सुमेधानंद सरस्वतीसांसद सीकर ने शनिवार को अल्प समय के लिए शाहपुरा प्रवास पर रहे। एवं आर्य समाज स्कूल में दयानंद सरस्वती के 200 में जयंती के अवसर पर भाग लिया एवं तीन मूर्ति स्मारक पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर राजेश सोलंकी ने बारहठ वीरों की बलिदानी गाथाओं का गौरव ग्रंथ भेट किया। त्रिमूर्ति बारहठ वीरों की प्रतिमाओं पर सांसद स्वामी श्री सुमेधानंद सरस्वती ने माल्यार्पण किया। उपस्थित संस्थान सदस्यो के आग्रह पर शाहपुरा पुनः आने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर रामस्वरूप काबरा,पार्षद राजेश सोलंकी, कैलाश सूर्यप्रकाश आर्य,गोपाल राजगुरु आदि मौजूद रहे