समाचार पत्रों से खेल मैदान की खबर मिलने पर ग्राम वासियों में आक्रोश, ज्ञापन सौंपा।
राजेश शर्मा धनोप।
फुलिया कला ग्रामवासी तथा फुलिया कला के खेल प्रेमियों ने सरपंच आजाद राव के नेतृत्व में फुलिया कला उपखंड अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें लिखा था कि फुलिया कलां में खेल के प्रति अत्यधिक लगाव व गांव वासियों के लगन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। 1500 खिलाड़ी एवम 150 शारीरिक शिक्षक बनकर फुलिया
कला में खेलकर पूरे राजस्थान न कि भारत वर्ष में अपनी पहचान बना चुके हैं वर्तमान मे 2500 छात्र-छात्राये अध्यनरत है। उनकी खेल के प्रति रूचि के कारण रा उ मा वि फुलिया कला के नाम 4 हेक्टयर भूमि खेल मैदान के नाम आवंटित है, उसी खेल मैदान पर ग्रामीण औलंपिक खेलों का आयोजन व वर्तमान में खिलाड़ी निरंतर खेल मैदान पर खेलों का अभ्यास करते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक विधानसभा में दो खेल स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा के अनुसरण में स्थानीय विद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल ने फुलिया कला मे खेल स्टेडियम की घोषणा की गई थी। उसी घोषणा पर जिला परिषद, भीलवाड़ा की साधारण सभा 11 नवंबर 2022 में लिए गए प्रस्ताव के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, भीलवाड़ा के पत्र क्रमांक-मुजिशीज / स शि / भील / सामान्य 02 / सा वै जिला परिषद / 2022-23/ 797 दिनांक 11 जनवरी 2023 की अनुपालना में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहपुरा (भीलवाड़ा) ने पत्रांक- 1388 में 16 जनवरी 2023 से मुख्यालय फुलिया कला के रा उ मा वि फुलिया कला को आवंटित खेल मैदान का प्रस्ताव मय तथ्यात्मक प्रतिवेदन श्रीमान को प्रेषित किया | परंतु समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि फुलिया कला मुख्यालय के स्थान के बजाय अन्य जगह की स्वीकृति हुई अतः श्रीमान से निवेदन है कि प्रस्ताव व तथ्यात्मक प्रतिवेदन अनुसार फुलिया कला में खेल मैदान की स्वीकृति करावे। स्वीकृति नहीं मिलती है तो ग्रामवासियों द्वारा 7 दिवस बाद अनशन किया जाएगा। इस दौरान समस्त ग्रामवासी फुलिया कला व खेल प्रेमी मौजूद रहे।