शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर सोमवार को किया एंबुलेंस का शुभारंभ, पांडे परिवार ने दिया 5,51,001 रुपए का चेक।
राजेश शर्मा धनोप।
सोमवार को शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर जन सेवार्थ हेतु श्री धनोप माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा नई एंबुलेंस की सुविधा शुरू की। नवरात्रा से पहले एंबुलेंस सुविधा शुरू कर दी गई जिससे नवरात्रा में अत्यधिक बीमार यात्रियों को सुविधा मिलेगी। पुजारी प्रदीप कुमार पंडा द्वारा शुभ मुहूर्त में विधि विधान से नई एंबुलेंस का मुहूर्त किया। ट्रस्ट अध्यक्ष राणावत ने एंबुलेंस ड्राइवर धर्मी चंद प्रजापत को चाबी सौंपी। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, व्यवस्थापक हेमेंद्र सिंह राणावत, सचिव रमेश चंद्र पंडा, महेश चंद्र जोशी, विशाल पंडा, नवल पंडा, सुनील पांडलेचा, ड्राइवर धर्मी चंद प्रजापत व यात्री उपस्थित थे। विदित रहे कि 7 माह पूर्व 7 अगस्त 2022 रविवार को धनोप माता के चांद देवी,शंकरलाल पांडे, बाल किशन, दिनेश कुमार, महावीर प्रसाद पांडे अमरतिया मातेश्वरी स्टील फर्नीचर हुरड़ा रोड़ गुलाबपुरा की तरफ से छप्पन भोग लगाया। दानदाता पांडे परिवार द्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणावत एवम सचिव रमेश चंद्र पंडा का स्वागत कर एंबुलेंस के लिए पांच लाख इक्कावन हजार एक रूपया का चेक सौंपा।