पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा राधा कृष्ण संघ फूलों से महारास का हुआ संगम
पूराना शहर माहेश्वरी सभा का सम्मान समारोह, फाग उत्सव, स्नेह मिलन संपन्न
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
भीलवाड़ा12 मार्च
पुराना शहर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा फाग के रंगों में फूलों संग महारास फाग उत्सव के तहत राधा संग रासलीला फूलों संग महारास, सम्मान समारोह, स्नेह मिलन का आयोजन रविवार को राम स्नेही वाटिका राम द्वारा रोड पर आयोजित हुआ जिसमें महिलाएं राधा कृष्ण गोपियों का आकर्षक श्रृगार कर फाग के भजनों पर नृत्य किया
*कृष्ण राधा संग गोपियों का महारास का हुआ संगम*
पुराना शहर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष कैलाश बाहेती, मंत्री सत्यनारायण तोतला ,महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा के अनुसार 4 कृष्ण- राधा व 15 गोपिया बनकर महारास का विशेष आयोजन होगा साथ ही कान्हा जी के जन्म उनके बाल स्वरूप की अठखेलियां और गोपियों संग महाराज फूलों की होली रंगों के मल्हार के साथ भजनों का संगम नजर आया वैजयंती समदानी ने कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर राधा कृष्ण के रूप में मोहिता तोषनीवाल, वैजयंती समदानी ,वर्षा पटवारी, अनीता अजमेरा, रश्मि कोगटा ,रानू राठी, शिल्पा ईनाणी, शिखा
ईनानी और गोपियां कौशल्य समदानी, रेखा समदानी ,ज्योति भदादा आजाद सोमानी ,नेहा तोषनीवाल ,नेहल राठी, प्रिया भंडारी बनी
महिला मंडल की उपाध्यक्ष उषा समदानी, स्नेहलता पटवारी, उमा काबरा, रेखा जागेटिया, प्रेमलता लाहोटी, संगीता मूंदड़ा, पूजा दरक, भावना भदादा्, शीलू ईनाणी, सरोज समदानी उपस्थित थी ममता अटल, प्रीति कालिया, अंजलि झवर, रश्मिता झवर ने आगंतुकों का स्वागत तिलक लगाकर किया
*नवनिर्वाचितो का होगा सम्मान*
नगरसभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि समारोह में 90 साल से ऊपर पुराना शहर में रहने वाले बुजुर्गों मदनलाल राठी, रुकमणी देवी राठी, आनंदीलाल बहेडिया ,जमुना बाई बहेडिया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया शिखा भदादा ,अनिला अजमेरा, अशोक बाहेती,रमेश राठी, सुशील मारोठिया, केदार गगरानी ,संजय जागेटिया, महावीर समदानी, प्रमोद डाड , प्रीति लोहिया, को उपरना ओडाकर शील्ड प्रदान की गई अतिथियों का सम्मान विकास समदानी, मनीष भदादा, रमेश बाहेती, कैलाश ईनाणी, मधुसूदन बहेरिया श्याम जागेटिया, कैलाश भदादा, शिव बिरला, राजेश पटवारी श्रवण काबरा द्वारा किया गया समाज के 70 नवनिर्वाचित जिले नगर एवं क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्रियों का भी सम्मान किया गया फाग के भजनों पर खूब फूल बरसाए गए फाग महोत्सव में पंडित देव किशन शास्त्री द्वारा विशेष फाग के भजन साज धाज के साथ गाये जाएंगे