सहाड़ा में नो दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव 22 मार्च से
गंगापुर
सहाड़ा में नवयुग मंडल चामुंडा माता मंदिर एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वधान में पंडित विनोद शास्त्री के मुखारविंद से दिनांक 22 मार्च बुधवार से 30 मार्च गुरुवार तक नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी बैठक आयोजित की गई जिसमें घनश्याम शर्मा, एडवोकेट रामेश्वर जाट ,भंवर जाट, गोपाल शर्मा ,गोवर्धन शर्मा, एडवोकेट जगदीश चौधरी ,किशन बढेर, बद्रीलाल जाट,मोहनलाल जाट ,हस्तीमल सुराणा, सुरेश शर्मा, भगवती लाल सोनी ,नारू माली ,शंभू सिंह राठौड़, शंकर वैष्णव, माधु तेली व गोपाल सुथार सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे ।मंडल के भंवर लाल जाट ने बताया कि 22 मार्च बुधवार को चारभुजा मंदिर से चामुंडा माता मंदिर तक कलशयात्रा साय 4 बजे निकाली जाएगी। समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित नो दिवसीय श्री राम कथा को लेकर गाँव में उत्साह का माहौल है ।