*नव संवत्सर कार्यक्रम के तहत नव वर्ष स्वागत समारोह का पोस्टर विमोचन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा नव संवत्सर कार्यक्रम के तहत नव वर्ष स्वागत समारोह समिति के तत्वाधान में 22/03/ 2023 को सर्व समाज द्वारा शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के भव्य आयोजन की श्रंखला में आज श्री राम मंदिर उदय भान गेट पर पुजारी सीताराम बाबा ने पोस्टर का विमोचन किया
इस कार्यक्रम में नववर्ष स्वागत समिति सयोजक जयदेव जोशी सहसयोजक कैलाश धाकड़ , विवेक जोशी
और सभी समाज से प्रतिनिधि उपस्थित रहे जयजयेंद्र सिंह राणावत सुरेंद्र सिंह कन्हैया लाल वर्मा राजेंद्र बोहरा धनराज वैष्णव हनुमान धाकड़ अशोक बोहरा दिनेश तेली राजू बोहरा प्रकाश कहार राजू कार लोकेंद्र व्यास सुनील पोंड्रिक एवम सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे