*अमावस्या पर मंत्रोच्चारण के साथ धनोप माता मंदिर में हुई घटस्थापना।*
*राजेश शर्मा धनोप।*
अमावस्या मंगलवार को धनोप माता मंदिर पर दोपहर 1:06 से 2:06 बजे के बीच 1 घंटे की अवधि में पुजारी रामप्रसाद पंडा, महावीर पंडा, बबलू पंडा, धर्मेंद्र पंडा व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर घटस्थापना की गई। नवरात्रा पर्व के दौरान 21 मार्च से 31 मार्च तक मेले का आयोजन रहेगा। घटस्थापना के दौरान निज मंदिर छतरी में श्रद्धालुओ ने आरती में मां भगवती धनोप महारानी के दर्शन किए। घट स्थापना के समय भेरुजी के स्थान पर ऊपरी हवाओं के फेट में आए हुए बीमार व्यक्तियों ने अपनी हाजिरी दी। सचिव रमेश चंद्र पंडा व मेला व्यवस्थापक हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि बुर्जग व्यक्तियों के लिए मंदिर दर्शन हेतु लिफ्ट के माध्यम से दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं जिससे ट्रस्ट कार्यालय में एलईडी व माइक द्वारा मेले में मेलाथीयों को आवश्यक निर्देश देते रहेंगे। मंदिर प्रांगण के तीनों रास्तों पर विकल्प के लिए पार्किंग व्यवस्था रखी गई है जिसमें निर्धारित शुल्क देकर अपने वाहन को सुरक्षित पार्किंग स्टैंड पर रखें। दर्शनार्थी- श्रद्धालु लोग मेले में व्यवस्था बनाए रखें।