चिकित्सकों के आंदोलन के चलते निशुल्क हृदय रोग शिविर स्थगित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
———————–
भीलवाड़ा 24 मार्च
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में 26 मार्च 2023 रविवार को आयोजित होने वाले *निःशुल्क ह्रदय रोग परामर्श शिविर* को right to Health बिल को लेकर चिकित्सकों के आंदोलन के चलते *आगामी तिथि तक स्थगित* किया गया है। निशुल्क शिविर आगामी परिस्थितियां सामान्य होने पर शिविर की तिथि पुनः तय कर रजिस्ट्रेशन हुए रोगियों को शीघ्र जानकारी दी जाएगी।
*टीम मेडिकल कैंप, भीलवाड़ा*