शिव और पार्वती भक्ति और ज्ञान है जो प्रभु राम से मिलाते हैं ,,,,,विनोद कुमार शास्त्री गंगापुर.
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) सहाड़ा ग्राम में दूसरे दिन की संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें पंडित विनोद कुमार शास्त्री द्वारा शिव पार्वती के संबंध में बताया गया कि शिव जो है वह विश्वास के स्वरूप हैं और माता पार्वती श्रद्धा के स्वरूप है यहां आचार्य द्वारा बताया गया कि माता श्रद्धा भक्ति स्वरूपा है और भगवान शिव जो है गुरु स्वरूप है जब भक्ति गुरु के साथ सम्मिलित हो जाती है तो भगवान से मिलने से कोई भी उनको रोक नहीं सकता है। भक्ति और ज्ञान का संबंध ही भगवान से जोड़ता है और शिव और पार्वती जो है दोनों ही भक्ति और ज्ञान है। जो राम से मिलाती हैं। संगीतमय श्री रामकथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाऐ एवं पुरुषवर्ग चामुंडा माता मंदिर आ रहे हैं कथा का आनंद ले रहे हैं।