गंगापुर में पेटेंट अवेयरनेस कैंप का आयोजन। गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कार्यालय उदयपुर के तत्वाधान में पेटेंट अवेयरनेस कैंप का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गंगापुर भीलवाड़ा में आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजनकर्ता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रतिनिधि श्री प्रद्युम्न देव सिंह भाटी सहायक लेखा अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तहसील सहाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सोनी ,समरथ सिंह सोलंकी उपखंड कार्यालय गंगापुर उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ अंकित मेहता एवं राहुल नौलका चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा पेटेंट,कॉपीराइट एवम ट्रेडमार्क इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दी गई। कैंप में संस्थान के प्राचार्य नीरज नागोरी के नेतृत्व में आईटीआई में कार्यरत स्टाफ रतन लाल शर्मा , निर्मल शर्मा , वीना विश्नोई , द्रोपदी लढा एवम नंदकिशोर शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।