श्री गणेश उत्सव समिति की बैठक आयोजित कार्यकारिणी की हुई घोषणा
*मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले की शहर में श्री गणेश उत्सव एवं प्रबंध समिति कि बैठक श्री राम मंदिर के संत सीताराम बाबा के सानिध्य में आयोजित हुई
मीटिंग में मुख्य एजेंडा के तहत कार्यकारणी की घोषणा हुई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सीताराम बाबा ने बताया कि समिति के संरक्षक विनोद कुमार जैन अध्यक्ष विश्व बंधु पाठक उपाध्यक्ष पद पर अर्पित कसेरा सचिव दिनेश चंदेल महासचिव जगदीश ठाकुर कोषाध्यक्ष निखिल जीनगर संगठन मंत्री सिमीकोट और रानी देवी सालारपुरिया को मनोनीत किया है नवनियुक्त अध्यक्ष विश्व बंधु पाठक ने द वॉइस ऑफ राजस्थान के संवाददाता से वार्ता में बताया कि सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यों से प्रति महीने शुल्क इकट्ठा किया जाएगा उससे गरीब बच्चों को शिक्षा एवं चिकित्सा में सहयोग किया जाएगा वह शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भी सहयोग किया जाएगा शहर के सभी बच्चों धार्मिक चेतना जागृति के लिए धार्मिक शिक्षा भी दी जाएगी समिति द्वारा हर मंगलवार को शहर के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा गरीब लोगों की मदद के लिए भी समिति हर समय तैयार रहेगी पाठक ने बताया कि अभी तक समिति में कुल 40 सदस्य जुड़ चुके हैं पिछले 10 सालों से गणेश उत्सव समिति गणेश चतुर्थी पर जमुना बावड़ी पर भव्य आयोजन कर रही है साथ ही होली दीपावली जलझूलनी एकादशी पर विशेष आयोजन व झांकीयो का कार्यक्रम किया जाता है अब आने वाले समय में गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने की आगामी दिनों में कार्य योजना तैयार की जाएगी यह समिति पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करेगी बैठक में संजय थानवानी, नवीन चावला ,नवीन चावला, जयंत जीनगर, सुनील कसेरा, शिव जांगिड़, किशन सोनगरा, नवीन पेसवानी, दीपू गहलोत, भेरु छिपा ,पिंटू निर्वाण, किशन खटीक, शिवराज वैष्णव, मुकेश शर्मा, थान मल निर्वाण, राजेश चंदेल, सोहन पवार, सुभाष निर्वाण, अनिल कसेरा अभिषेक सोनी ,प्रवीण सोनी, तनिश चंदेल ,राकेश , ओम सालारपुरिया, राजेश सोलंकी, रानी देवी सालारपुरिया ,ऋषभ सोनी ,दिनेश कुमावत, धनराज सालारपुरिया, राजू कंडारा , चीनू बैरागी ,सूरज जांगिड़, सुमित सोनी, हर्ष चंदेल ,निक्कू सोनगरा, तुषार जीनगर, हरीश जीनगर, गौतम चंदेल आदि समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे