विद्यार्थियों मे होने वाली मानसिक बीमारी के कारण उपाय पर विशेष सेमिनार मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित की
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 28 मार्च अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन न्यू भीलवाड़ा शाखा द्वारा मेंटल हेल्थ सेमिनार एम पी एस स्कूल के सांगानेर मे आयोजित की गई
शाखा मीडिया प्रभारी वन्दना सोनी ने बताया कि एम पी एस पब्लिक स्कूल छापरी सांगानेर में शाखा की ओर से आयोजित सेमिनार में काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट एंड क्लिनिकल हाईपोथेरेपिस्ट प्रांजुल सोमानी द्वारा मानसिक बीमारियों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि मानसिक बीमारी क्या एवं कैसे होती है और इसका उपचार किस प्रकार किया जाए विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं के साथ चर्चा करते हुए मानसिक स्वास्थ्य मानसिक रोग जैसे तनाव चिड़चिड़ापन अवसाद अर्थात डिप्रेशन आत्महत्या और अत्यधिक इंटरनेट के प्रयोग से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई इन सब से बचने के उपायों के बारे में बताया गया कार्यक्रम में शाखा शाखा अध्यक्ष संगीता बियानी सचिव प्रेमलता जागेटिया मीडिया प्रभारी वंदना सोनी स्नेह लता भंडारी रेखा लोहिया (प्रधानाचार्याMPS) रूचि अग्रवाल स्मिता ओझा रेखा हैडा मृदुला साराडा अंजना तोषनीवाल राजकुमारी शर्मा सुनीता मुरोठिंयाँ संध्या हींगड वन्दना काबरा जया भदादा आदि महिलाएँ उपस्थित थी