कैंडल मार्च एवं मोबाइल टॉर्च जलाकर राइट टू हेल्थ काले कानून का भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों ने किया विरोध
हड़ताल के 11 दिन सर्व समाज एवं 25 मेडिकल संबंधीत एसोसिएशन ने किया समर्थन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 मार्च
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तहत
स्वास्थ्य के अधिकार राइट टू हेल्थ के बिल के विरोध में सर्व समाज मेडिकल से संबंधित 25 एसोसिएशन ने कैंडल मार्च एवं मोबाइल टॉर्च जलाकर काले कानून आर टी एच का भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों ने एक साथ मिलकर विरोध किया रैली में निजी व सरकारी चिकित्सक ,एंपलॉयर्स, चिकित्सकों के परिवार, नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस एसोसिएशन , एमआर एसोसिएशन ,पैरामेडिकल ,नर्सिंग कॉलेज ,नर्सिंग कॉलेज टीचर्स ,नर्सिंग कॉलेज विद्यार्थी लैब एसोसिएशन के साथ नारी शक्ति भी सम्मिलित थी
आई एम ए सेक्रेटरी डॉ हरीश मारू ने बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय से महारैली का शुभारंभ किया गया जिसका प्रमुख बाजारों से होते हुए सूचना केंद्र पर समापन हुआ जहां सभी समाज के प्रबुद्ध जन एवं सर्व समाज के वरिष्ठ जनों ने इस काले कानून का विरोध करते हुए अपना उद्बोधन दिया एवं नो आर टी एच के नारे भी लगाए गए रैली में 30 एंबुलेंस से ज्यादा सम्मिलित हुई एवं मुख्य बाजारों में रैली का आम जनता ने पुष्प वर्षा कर अपार समर्थन किया
आईएमए के अध्यक्ष कैलाश काबरा ने बताया कि चिकित्सक आमजन व गरीबों के इलाज के विरोध में कतई नहीं है वह राइट टू हेल्थ की विसंगतियों का विरोध कर रहा है जब चिकित्सक ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन का इलाज क्या करेगा इस बिल को लेकर सभी प्रकार की चिकित्सा आपातकालीन रोगियों का इलाज करना अनिवार्य बताया है इसको स्पष्ट नहीं किया इससे सरकार चिकित्सकों पर हावी होंगी चिकित्सकों के गुणवत्ता पूर्ण उपचार देने के अधिकार का हनन होगा इसके साथ ही कई विसंगतिया के चलतेे सरकार ने वोट बैंक की राजनीति से चिकित्सकों को इस बार हथियार बनाया है सभी चिकित्सक राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में नारे लगाते हुए चल रहे थे महारैली को नारी शक्ति एवं आम जनता का अपार समर्थन मिला रेली में डॉक्टर सुभाष जाखड़ डॉक्टर पवन ओला, डॉक्टर महेश गर्ग ,डॉ मोहित जेथलिया डॉ नीरज जैन डॉ कुलदीप नाथावत डॉक्टर सुनील मित्तल डॉ आशीष अजमेरा डॉक्टर संगीता काबरा डॉक्टर वनीता जैन शीतल अजमेरा डॉ रिया रजवानी ,लता अग्रवाल शेलअग्रवाल के साथ सभी वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे