प्रशिक्षण शिविर में भाजपा महिला मोर्चा ने लिया प्रशिक्षण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 31 मार्च भाजपा महिला मोर्चा ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर वरिष्ठ जनों से मोर्चा के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया भाजपा
जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के सानिध्य में महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दामोदर अग्रवाल ने राष्ट्र निर्माण में भाजपा का योगदान एवं विकास यात्रा एवं जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की यात्रा और किस तरह हमारी भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही हैं उसके बारे में जानकारी दी साथ ही महिला मोर्चा प्रभारी सुनीता राधड़ ने मोदी सरकार में महिला कल्याणकारी योजनाएं और महिलाओं को केंद्र सरकार की योजना से कितना लाभ मिल चुका है इसके बारे में प्रकाश डाला। और इसके साथ ही राष्ट्रपति का अभिभाषण पढ़कर सुनाया। महिला विरोधी राजस्थान सरकार बदनोर प्रधान ऐश्वर्या रावत ने महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं और राजस्थान सरकार पूरी तरह से इस मामले में फेल हुई है जिसका विस्तार से वर्णन किया। भीलवाड़ा विधायक महोदय विट्ठल शंकर अवस्थी ने सोशल मीडिया और मीडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह आज के समय में सोशल मीडिया के द्वारा अपनी बात जन-जन तक पहुंचाई जा सकती है और मोदी के नमो एप के बारे में जानकारी दी। भीलवाड़ा संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी ने 2023-24 के विजय संकल्प में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए कहा कि महिला शक्ति को किस प्रकार कार्य करना है और महिला मोर्चा की आने वाले समय में किस तरह भूमिका रहेगी इसकी जानकारी दी । जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान महिलाओं के कुछ प्रश्नों के जवाब दिए। शिविर के दौरान मंजू पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ सभापति राकेश पाठक महामंत्री बाबूलाल टाक भी मंच पर उपस्थित रहे। मंजू पंचोली, सुमित्रा पोरवाल, कांता सोमानी, अनीता शर्मा,विमला चेचानी, डॉ मीरा
कीराड, आशा नुवाल, शारदा आचार्य, समता सनाढ्य, मधु शर्मा, इंदु बंसल, इंदु टाक, रोमा लखवानी, नैना व्यास, सुलक्ष्णा शर्मा, नेहा नागर, अनुराधा कंवर, रेनू शर्मा, सुशीला जीनगर, जानवी पांडे, प्रेमलता शर्मा, सुनीता स्वर्णकार, लीला साहू, रेखा चौहान, आशा रामावत,गरिमा सिंह, तारा शर्मा, शालिनी सिन्हा, बबीता अग्रवाल, ललिता परिहार, शिमला सेन आदि महिला उपस्थित रहे साथी शास्त्री मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदू बंसल ने मंच का संचालन किया। शिविर की सारी व्यवस्था नेहा नागर ने की।