प्रथम पुण्यतिथि पर गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के (कासोरिया) बनेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कासोरिया के ढाणी कालापीपल में गुर्जर शिरोमणि, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत,गुर्जर समाज के देवतुल्य व समाज सुधारक कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की प्रथम पुण्यतिथि पर गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें कालापीपल एक छोटी ढाणी है लेकिन कई प्रतिभाओं निकले करें ढाणी का नाम रोशन किया मंच संचालन रामकुमार गुर्जर ने ग्रामीणों का हौसले बुलंद करते हुए गुर्जर समाज को शिक्षा पर बल देना होगा और बाबा किरोड़ी सिंह बैंसला के मार्गदर्शन में चलने की अपेक्षा की ।
आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि राजस्थान भाजपा कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर, विशिष्ट अतिथि सरपंच रामदयाल ओझा, उपसरपंच प्रतिनिधि अमरचंद गुर्जर, स्थानीय अध्यापक दूदा राम गुर्जर, पूर्व उपसरपंच दुर्गा देवी गुर्जर, समाज सेवी भवर लाल गुर्जर, कालू राम गुर्जर, आसीन्द नगर पालिका जेईन राजमल गुर्जर, अध्यापक छोगा राम गुर्जर, सावरमल गुर्जर, पहलाद गुर्जर, उदयराम गुर्जर, गजमल गुर्जर आदि कई ग्रामीण व माता बहन भी मौजूद रही।