कोथेरिया क्रिकेट क्लब खौड के प्रथम क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 टीमो ने लिया भाग
देवासी समाज के टूर्नामेंट में बालराई टीम विजेता खौड उपविजेता रही।
हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान
पाली । कोथेरिया क्रिकेट क्लब खौड के तत्वाधान में प्रथम देवासी समाज खौड के क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह का आयोजन
पादरली तुरकान स्थित कोथेरिया माताजी मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच पेमाराम देवासी नेतरा, भोपाजी भुराराम खौड, भोपाजी वीराराम खौड रहे। वही टूर्नामेंट के फाइनल मैच मे बालराई विजेता तथा खौड ए टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में अतिथियों का माला व साफा द्वारा स्वागत किया गया। पूर्व वार्ड पंच हमीराराम देवासी खौड ने बताया कि टूर्नामेंट में देवासी समाज की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर छैलसिह पादरली, हकीम खान पादरली, हमीराराम रोणवा, दानाराम टेवाली, सवाराम खौड, रुपाराम खौड, नगाराम, शिक्षक मगालाराम, हमीराराम आल, शंकर, महेंद्र, तुलसाराम, राणाराम, कालूराम खौड, कालुराम देवासी गुंदोज, शंकर इजाना, प्रेम इजाना, निर्मल लुणावा, कोटवाल कालूराम, शिवलाल चांगवा सुमित बड़ी संख्या में देवासी समाज के युवा उपस्थित रहे।