भाविप द्वारा श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर गौसेवा की गई!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के स्थाई प्रकल्प एकादशी पर गौशाला में सेवा एवं चारा व्यवस्था के अंतर्गत श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ सेवा की गई ।
महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी के सानिध्य में मातृशक्ति परिषद उपाध्यक्ष भगवती मूंदड़ा, सुनीता सोनी, प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा, गोपाल स्वरूप वर्मा, किशोर राजपाल, दिनेश राजपुरोहित, अमित आत्रेय, प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भाई आदि मौजूद थे । चारे की व्यवस्था गोपाल स्वरूप सोनी परिवार की और से की गई। उपचाररत गौमाता हेतु वर्ष पर्यन्त दवाइयों की व्यवस्था परिषद के राठी परिवार की ओर से की गई। परिषद द्वारा गौ सेवा प्रकल्प में योगदान हेतु प्रहलाद राठी, संजय राठी और संदेश राठी का आभार जताया गया।