एक शाम उज्जैनी वीर मामाधणी के नाम विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन हुआ
हितेश सोनी । द वाॅइस आफ राजस्थान
पाली । केरली ग्राम पंचायत के रामाजी गुडा स्थित ओरण में मामाधणी मंदिर में मामाधणी नवयुवक मंडल कि ओर से एक शाम मामाधणी के नाम विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन हुआ । भंजन गायक दिपक राठौड़ व मनीष हटेला एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजन गायक मामाधणी कि महिमा सुनाई गई । रात्री भजन संध्या में मुख्य अतिथि पंचायत समिति रानी के प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी सिंह मेड़तिया , मामाधणी मंदिर के भोपाजी पाबूराम देवासी, समाज सेवी डॉ. प्रेमसिंह मेडतिया,ठा. बहादुर सिंह, सहित भक्त जन उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंच संचालन राजेंद्र सिंह गहलोत नारलाई द्वारा किया गया ।