डाबला में छापरी बालाजी का मेला 6 को,
झंडा रोपकर किया मेले का आगाज
द वॉइस आफ राजस्थान।दिनेश कुमार सुवालका भटेडा बनेड़ा संवाददाता
भीलवाड़ा / शाहपुरा ।जिले के बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की डाबला ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित छापरी के बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। लंकेश पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोचार के साथ झंडा रोपकर मेले का शंखनाद किया गया। हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर बुधवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या कार्यक्रम में गायक कलाकार राघव दाधीच गायिका दीपा दाधीच की टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। झंडा रोपण कार्यक्रम के दौरान गंगा सिंह राठौड़ रामराज व्यास महावीर सेन भंवरलाल वैष्णव जितेंद्र वैष्णव रामपाल वैष्णव कौशल तिवारी राहुल पुरी लंकेश पंडित सहित बालाजी मानस मंडल के सदस्य गण मौजूद थे।