संस्कृत विद्यालय में नए सत्र से प्रवेश प्रारंभ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा संस्कृत विद्यालय मिण्डोलीया मैं नए सत्र के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षार्थियों का प्रवेश प्रारंभ को लेकर राजकीय संस्कृत विद्यालय मिण्डोलीया के परमेश्वर कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी गुरु का आदर करें और अनुशासित होकरअपने लक्ष्य को प्राप्त करें इस मौके पर गुरुजनों द्वारा संस्कृत के श्लोकों का हिंदू अनुवाद कर समझाने का प्रयास किया इस मौके पर संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के पूर्व प्राचार्य तिविरी सचिव ईश्वर इशनानी मोहन खंडेलवाल एवं स्टाफ के अध्यापक मौजूद रहे