गुलाबपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न मुकदमों में वांछित 85 अपराधियों को किया गिरफ्तार, मचा अपराधियों में हड़कंप!
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुलाबपुरा सर्किल के 85 विभिन्न मामलों के अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिससे अपराधियों में हडकम्प मच गया! गुलाबपुरा पुलिस ने अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए विभिन्न मुकदमों में वांछित व अन्य बदमाशो को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा के नेतृत्व में थाना सीआई गजराज जाट ने कार्रवाई करते हुए गुलाबपुरा थाने के 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने बताया कि आबकारी, अवैध खनन, एनडीपीएस के प्रकरण भी दर्ज किए गए है। गुलाबपुरा सर्किल के कुल 85 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य पर कार्रवाई करते हुए की गई पुलिस की कार्रवाई से गुलाबपुरा व आसपास के अपराधियों में हड़कम्प मच गया।