*ICSI – CCGRT मुंबई द्वारा आयोजित RMSOP में मूट कोर्ट और प्रोजेक्ट प्रस्तुति में अजमेरा हुए विजयी*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
ग्राम भोजरास के निवासी अशोक अजमेरा के सुपुत्र CS शुभम अजमेरा के द्वारा RMSOP में भाग लिया गया और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में 1st दर्जा प्राप्त किया!
इस अवसर पर सभी परिवारजनों और क्षेत्रवासियों ने बधाई दी!