गंगापुर में हनुमान जन्मोत्सव गुरुवार को सुंदरकांड, विशाल भंडारा, वाहन रैली व रात्रि शोभायात्रा का हुआ आयोजन गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर में मिल के बालाजी, पंचतीर्थ बालाजी मंदिर, बावड़ी के बालाजी, सहाड़ा चौपाटी स्थित बालाजी मंदिर, उखाड़ पछाड़ बालाजी सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । हनुमानजी, ज्ञान जी चौक में बजरंग मंडल द्वारा सुबह 8: 00 बजे सुंदरकांड का आयोजन किया गया । इसके बाद बजरंग मित्र मंडल ने रामद्वारा में विशाल भंडारे का आयोजन किया । जिसमें स्कूलो के विद्यार्थियों व बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों व पुरुषों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की । इस अवसर पर हरीश श्रोत्रिय, सुनील सोनी ,पवन सोनी, शोभालाल जीनगर, ख्याली लाल माली, सुनील तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। शाम को 4: 15 बजे विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के तत्वावधान में शहर के नीलकंठ मंदिर से वाहनों की एक बड़ी रैली निकाली गई । बजरंग दल के विद्या प्रसाद जोशी व विहिप तहसील अध्यक्ष जगदीश झंवर ,सीए सुनील जोशी ने बताया कि वाहन रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, जहां युवाओं ने भगवा पताकाए हाथों में ले रखी और जय जय श्री राम, जयकारे वीर बजरंगी ,हर हर महादेव का जयघोष लगा रहे थे युवा वर्ग का जोश और उसका देखने लायक था । कुंड चौक स्थित बालाजी मंदिर से रात्रि 9:15 बजे भव्य जुलूस निकाला गया । जिसमें राम लक्ष्मण हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं । शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होकर पुन: मंदिर पहुंची, जहां महा आरती करके प्रसाद वितरित किया गया ।