हनुमान जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।
रायला। रायला के आनंद आश्रम मैं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर आयोजक श्री श्याम सेवा संस्था के अध्यक्ष रंजना दरगड़ ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर 75 लोगों ने रक्तदान किया ।
महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय भीलवाड़ा डॉक्टरों की टीम ने इकट्ठा किया।
20 युवकों ने पहली बार इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
इस रक्तदान में तीन महिला शक्तियों ने भी अपने पतियों के साथ आकर रक्तदान किया।
दुर्लभ रक्त सौम्य नवाल ओ नेगेटिव मिला । जमना लाल तेली जीवराज माली पीयूष टांक का ए नेगेटिव ब्लड मिला।
सबसे बड़ी खास बात यह है कि सामाजिक एवं धार्मिक समन्वयकता का परिचय देते हुए कई मुस्लिम समाज के युवकों ने इस ब्लड डोनेशन के कार्यक्रम में रक्तदान कर हिंदुओं के हनुमान जयंती पर्व पर मुसलमानों ने रमजान के महीने में रक्तदान कर सामाजिक सरोकारता का परिचय दिया।
रायला में श्री श्याम सेवा संस्थान एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सफल हुआ।
सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र, एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री श्याम सेवा संस्था की अध्यक्ष रंजना दरगड सेक्रेटरी रमेश दरगड सदस्य अनिल दरगड चंदू वैष्णव अर्पित कोगटा विक्रम सिंह कमल किशोर शर्मा, राहुल शर्मा योगेश शर्मा शंभू प्रसाद चौधरी गोपाल विजयवर्गीय मुबारक मंसूरी और रौनक शर्मा विजय पाराशर लकी शिवदयाल छिपा राजेश जाट नरेंद्र रेगर भूपेंद्र चौधरी मारोठिया हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के सदस्य गन उपस्थित हुए थे।