खामोर विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे व बेल लगाई।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर में सीसीटीवी व इलेक्ट्रॉनिक बेल लगा दी गई है व्याख्याता विशाल सारस्वत ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बेल कक्षा 12 के विद्यार्थियों व स्टॉफ द्वारा मिलकर लगवाई गयी है।इससे पूर्व प्रधानाचार्य तनवीर जहाँ बागवान के प्रयासों से विद्यालय सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित है। जिससे पढ़ाई व अन्य विद्यालय की हलचल पर निगरानी रख सके,व्याख्याता पीयूष के अनुसार जवाहर फाउंडेशन द्वारा छात्रों को आधुनिक आईसीटी लैब में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। खामोर स्कूल की गिनती शाहपुरा के उन टॉप स्कूलों में होने लगी है जहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ साथ बेहतर परीक्षा परिणाम दिया जा रहा है।