अखिल भारतीय जागींड ब्राह्मण महासभा के 700 से अधिक सदस्य बनाने पर सम्मानित किया गया!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय जागींड ब्राह्मण महासभा के सबसे अधिक सदस्य बनाकर बिजयनगर निवासी धर्मवीर बांस ने किया अजमेर जिले का नाम रोशन ! विजयनगर निवासी धर्मवीर बांस प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने महासभा के मिशन 100000 सदस्यता अभियान में अपनी टीम के साथ कार्य करते हुए 700 से अधिक महासभा के सदस्य बनाने का पुनीत कार्य किया है ।इस उपलक्ष में महासभा के राष्ट्रीय प्रधान श्री मान रामपाल शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय हर्षवाल, महासभा के मुख्य सलाहकार श्रीमान श्री गोपाल चोयल, अंतर्राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष श्रीमान अमराराम जांगिड़, प्रदेश सभा के मुख्य चुनाव प्रभारी श्रीमान बसंत गैपाल, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमान राहुल शर्मा, उप प्रधान श्रीमान कन्हैयालाल सिलक प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान शिवराज किंजा सहित समाज के गणमान्य बंधुओं द्वारा अपनी टीम के साथ नीमच में आयोजित महासभा की मासिक बैठक में माल्यार्पण, दुपट्टा ,स्मृति चिन्ह एवं महासभा मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।