*उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शाहपुरा में कल*
*पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी हॉल में होगी जन सुनवाई*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
शाहपुरा- प्रदेश में आम लोगों की स्थानीय स्तर पर समस्या समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से हाल ही में त्रि-स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत 13 अप्रैल(गुरुवार) को प्रातः 11.00 बजे से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, शाहपुरा वी.सी. कक्ष में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई होगी।
इस दौरान उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे, मौके पर ही नियमानुसार समस्या समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
प्रभावी जनसुनवाई के लिए परिवादो को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर उनका निस्तारण किया जाएगा।
आपको बतादें कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेशभर में यह व्यवस्था नई लागू करने जा रहे है। त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार, उपखंड स्तर पर प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार एवं जिला स्तर पर तृतीय गुरुवार को जनसुनवाई आयोजित होगी।