*जिला अस्पताल में वेंटिलेटर लोकार्पण 14 को*
*ओझा की स्मृति में किया जा रहा भेंट*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में पं. रमेशचन्द्र ओझा स्मृति संस्थान, शाहपुरा की ओर से जिला चिकित्सालय शाहपुरा में 14 अप्रेल को वेंटिलेटर का लोकार्पण कार्यक्रम होगा।
संस्थान अध्यक्ष अखिल व्यास ने बताया कि चिंतक एवं विचारक स्व. कॉमरेड दुष्यन्त ओझा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता
स्व. जयन्त ओझा की पुण्य स्मृति में कॉमरेड के पुत्र रूस में रहने वाले विवेक ओझा की अगुवाई में जिला चिकित्सालय में संस्थान की ओर से वेंटिलेटर भेंट किया जाएगा।
इस मौके पर अनिल व्यास, कुणाल ओझा, अमन, नमन ओझा व उनके परिजन आदि उपस्थित रहेंगे।
व्यास ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में वेंटिलेटर गम्भीर रोगी के लिए जीवनदायक साबित होंगे।