डा भीमराव अंबडेकर के विचारों को जीवन मे सार्थक करे
विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
अंबेडकर विचार मंच द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर नगर में वाहन रैली निकाली गई । वाहन रैली पश्चात आम सभा का आयोजन कीया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महावीर जीव दया संस्थान के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहना कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया । विधायक गायत्री देवी ने कहा कि अंबेडकर साहब के विचारों को अपने जीवन मे उतारे , अन्य वक्ताओं में श्याम लाल पुरोहित ने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तुत की, शंकर लाल जाट ने शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया । पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी ने कहा कि समाज मे समानता का भाव होना चाहिए । साथ ही कहा कि अम्बेडकर साहब के बताए मार्ग पर भी चलना चाहिये। नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने कहा कि अम्बेडकर साहब ने संविधान के निर्माण मे महती भूमिका निभाई है। वरिष्ठ अधिवक्ता पर्वत सिंह ने समाज मे शिक्षा संगठन पर जोर दिया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत सत्कार अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष जगदीश जीनगर किया । इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज चन्देल, सज्जन देवी बैरवा, ओमप्रकाश जीनगर, कैलाश रैगर, अर्जुन बैरवा, संदीप टांक, विनोद बुलीवाल, बंशी लाल रैगर,विनोद रेगर रायपुर ,नवरत्न बैरवा, शोभा लाल जीनगर, मुकेश सालवी, सीए सुनील जोशी, थानाधिकारी नरेंद्र कुमार जैन ओमप्रकाश चन्देल , हिमांशु जीनगर के साथ कई गणमान्य गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मदन लाल जीनगर किया ।