डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई संविधान निर्माता की जन्म जयंती
201 पक्षी परिंडा वितरित किए गए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 14 अप्रैल भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन चौराहा स्थित संविधान निर्माता माननीय डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 132 वीं जन्म जयंती मनाई गई
शाखा मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी एवं सचिव पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया के भारत के लिखित संविधान के निर्माता डॉ अंबेडकर जिन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लिया परंतु अपने बुद्धि बल से भारत जैसे विशाल देश का संविधान निर्माण कर भारत को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की सूची में शामिल कर दिया
कार्यक्रम प्रभारी किरण सेठी ने बताया कि साथ ही गर्मी का आगाज होने से पक्षी परिंडा का वितरण भी स्टेशन चौराहा पर किया गया जहां पर आने वाले सभी आगंतुकों को पक्षी परिंडा देकर उसकी देखरेख करने का जिम्मा सौंपा गया
कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिषेक सोमानी मनीष सेठी दीपेश खंडेलवाल दिलीप मालीवाल दीपक तुर्किया गिरिराज असावा नवीन जागेटिया कमलेश लाठी रूपजी गगरानी एवं महिला प्रमुख संगीता जागेटिया सन्नू असावा सुरभि लाठी मीनाक्षी काबरा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही