गंगापुर के भरक माता मंदिर से दान राशि सहित अन्य सामान चोरी।
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) क्षेत्र के प्रसिद्ध भरक माता मंदिर में शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोर दानपात्र का ताला तोड़ दानराशि सहित मंदिर के गेट पर चंढी हुई चांदी की परत चुरा ले गए व अन्य सामान बिखेर गये। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भरकमाता मंदिर के ट्रस्टी लखोला निवासी ललित जैन ने दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 6 बजे मंदिर के पुजारी हमेशा की भांति मंदिर के पट बंद करके ताला लगा कर गए थे, शनिवार को सुबह मंदिर पहुंचे तो ताले व शटर टूटे हुए थे वह अंदर देखा तो मेन गेट पर चांदी की परत चढ़ी हुई थी जिसे तोड़कर रात्रि के समय अज्ञात चोर ले गए व दान पात्र तोड़ उसमें रखी दान राशि करीब 20- 25 हजार भी ले गए व मंदिर का अन्य सामान बिखर गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।