गंगापुर में मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म- तप कल्याण दिवस मनाया
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर में देवाधिदेव 1008 श्री मुनिसुव्रत नाथ भगवान का जन्म तप कल्याण दिवस मनाया गया। श्रावको ने मंदिर में मूलवेदी में विराजमान देवाधिदेव 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर अभिषेक और शांति धारा का आयोजन किया गया। इस दौरान शिखर चंद जैन हेमंत कुमार जैन, कन्हैया लाल जैन, चिराग जैन दक्ष जैन, प्रांजल जैन आदि मौजूद थे।