भाजपा के कद्दावर नेता , विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भाजपा के कद्दावर नेता, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस सप्ताह के तहत खीरियां गोयल हाईवे स्थित होटल केडी में आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ! आयोजक ग्राम पंचायत जोताई सरपंच फूल सिंह राठौड़ ने बताया कि भाजपा के कद्दावर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया! रक्तदाताओं का सरपंच फूल सिंह राठौड़ व श्याम वीर सिंह द्वारा स्वागत किया गया तथा सभी का आभार प्रकट किया गया! इस दौरान जनप्रतिनिधि, सरपंचगण सहित गणमान्यजन मौजूद थे!