प्रदेश अधिवेशन को सफल बनाने हेतु तैयारी बैठक का आयोजन।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
आगामी 7 मई ,रविवार को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अधिवेशन को सफल बनाने की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा शाहपुरा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन आदर्श विद्या मन्दिर शाहपुरा में जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा के आथित्य एवं अध्यक्ष अमर सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मंत्री हनुमान प्रसाद शर्मा ने विस्तार से प्रदेश अधिवेशन की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं जिले से दिये गये दायित्वों की जानकारी दी। अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने सभी शिक्षक साथियों को प्रदेश अधिवेशन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उपसभाध्यक्ष सांवरिया जाट ने अधिवेशन की सफलता के लिए आर्थिक सहयोग का प्रस्ताव दिया जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए तत्काल 21000 रूपये एकत्र कर जिला शाखा भीलवाड़ा को भेजने के लिए कोषाध्यक्ष शिव चरण शर्मा को राशि सौंपी। वरिष्ठ सदस्य चन्द्र प्रकाश शर्मा ने प्रदेश अधिवेशन में भाग लेने के लिए शिक्षकों से सम्पर्क करने हेतु सीताराम चौधरी, संदीप आर्य एवं पंकज सोनगरा को प्रभारी नियुक्त किया।बैठक में केदार जाट,मनोज मीणा, शिवराज कुम्हार,संजय त्रिपाठी,शुभम कुमार, हेमराज, मुकेश कुमावत सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।