गंगापुर में सेन सन्त शिरोमणि महाराज के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) संत शिरोमणि सेन समाज की 723 वी जयंती पर नगर में सेन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सेन समाज के अध्यक्ष प्रकाश सेन ने बताया कि शोभा यात्रा गौतम आश्रम से शुरू हुई, जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः गौतम आश्रम पहुंची। मार्ग में शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया महिलाएं नाचती गाती हुई शोभायात्रा में चल रही थी गौतम आश्रम में पहुंचकर महा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें कैलाश सेन,चांदमल सेन राजकुमार सेन, दिनेश कुमार, विक्की सेन ,राधे किशन ,गोपाल सेन, कन्हैया लाल, पंकज कुमार, संजू, राकेश सेन सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।