श्री वैष्णव बैरागी समाज नवयुवक मंडल धानेश्वर के अध्यक्ष बने रघुवीर वैष्णव आमली वाले!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री वैष्णव बैरागी नवयुवक मंडल धानेश्वर फुलिया कला की बैठक श्री हनुमान मंदिर में आयोजित हुई, जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया! बैठक में सर्वसम्मति से नवयुवक मंडल अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव आमली हांकला वाले व वरिष्ठ संरक्षक पुरुषोत्तम वैष्णव केरोट, संरक्षक घीसू वैष्णव शाहपुरा, उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद वैष्णव बच्छखेडा, सत्यनारायण वैष्णव प्रतापपुरा, कोषाध्यक्ष महेश कुमार सणगारी, महासचिव संजीव बैरागी फुलिया, सह कोषाध्यक्ष किशन वैष्णव काचरीया, सह महासचिव सावरीया वैष्णव तस्वारिया बांसा वाले को मनोनीत किया गया!