खाखला के 50 हजार लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्ष्कार) स्थानीय पुलिस ने खांखला गांव में लकड़ी खरीदने बेचने का कार्य करने वाले से 50 हजार रुपए की राशि लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी पोटला चौकी प्रभारी जेठमल ने बताया कि खांखला गांव निवासी शंकर भील 13 अप्रैल को अपने कार्य के 50 हजार रुपए लेकर आया था। जिसकी जानकारी खांखला के ही बाबूलाल भील और रतन भील को थी। दोनों ने रात करीब 8 बजे शंकर को फोन कर खांखला के पावर हाउस के पास बुलाया था। शंकरलाल वहां आया तो उन्होंने लकड़ी से उस पर हमला कर घायल कर दिया जिससे शंकरलाल के सिर में गंभीर चोट आई थी। दोनों आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट कर उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपए ले लिए व आरोपी शंकरलाल को पास ही स्थित कुएं में डालने की कोशिश की थी। बद्री लाल भील की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी खांखला निवासी बाबू लाल पुत्र गणेश भील ओर रतन पुत्र मगना भील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।