गंगापुर में जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण पर महिला जनप्रतिनिधियों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) द हंगर प्रॉजेक्ट के तहत ढोसर पंचायत के पंचायत भवन में पांच पंचायतों की महिला जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिवसीय आवश्यकता आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संस्था कार्यकर्ता मंजू खटीक द्वारा जल का महत्व,जल संसाधनो की जानकारी दी। भारती खोईवाल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ऑडियो प्लस के अंतर्गत सोख्ता गड्ढा,सार्वजनिक शोचालय,कचरा संग्रहण केंद्र,कचरा ट्रॉली,कचरा पात्र व वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान के बारे में जानकारी दी,जल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है वर्तमान में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है । जिससे भूमिगत जल स्तर घटता जा रहा है आए दिन जंगल काटे जा रहे हैं जिससे वर्षा कम हो गई है पानी के संसाधनों जैसे कुवे ,हेडपंप ट्यूबेल ,नदी ,तालाब आदि को संरक्षित कर पानी को बचाया जा सकता हैं। ढोसर कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार द्वारा कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी व एफसीएस संस्था से हरनाथ सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण में जल संरक्षण बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।