गंगापुर के गठीला फार्म में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मोत्सव पर 266 यूनिट रक्तदान हुआ गंगापुर – (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)- क्षेत्र के गठिला फार्म स्थित शिवराज मिनरल में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया । जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह चुंडावत ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के 68 वे जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा ही सप्ताह है कार्यक्रम के चलते गठिला फार्म शिवराज मिनरल में विशाल रक्तदान का आयोजन किया गया। विशाल रक्तदान शिविर में सर्व समाज के युवा,क्षेत्र के आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में रणथंबोर ब्लड बैंक एवं अजमेर ब्लड बैंक के सहयोग से 266 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान खनिज उद्योग संघ के अध्यक्ष शेष करण शर्मा, सहाड़ा पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी, सहाड़ा प्रधान मांगी देवी भील,रूपलाल जाट,नारायण सिंह भुणास, भेरूलाल लाल जाट, सोनियाणा, राजेश सिंह राठौड़ चुरू ,नाथू गाडरी लाखोला, रतन लाल जाट आमली सरपंच , चिड़ खेड़ा सरपंच रतन लाल गुर्जर , विक्रम सिंह मोहब्बतपुरा, गोपाल दाधीच नाथु लाल शर्मा रायपुर आदि मौजूद थे।