- पालिका क्षेत्र के वार्ड एक धूणी पर चल रहे महंगाई राहत कैंप का संभागीय आयुक्त मेहरा ने अवलोकन किया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप दुसरे दिन वार्ड नंबर 1 धूणी पर आयोजित किया गया ! महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने पहुंच कर अवलोकन किया व आमजन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी ली साथ ही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन के लिए दी जाने वाली सारी सुविधाओं का विस्तृत जानकारी देकर जनता से प्रत्येक योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों से कहा । इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा को धूणी के वासियों ने शिकायत पत्र देकर गुलाब बाबा की धूणी मेले ग्राउंड व अन्य पुराने कार्य को नया निर्माण कार्य दिखाकर फर्जी भुगतान उठाने का आरोप लगाया व धूणी महंत द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने पर दो माह बाद भी सूचना नहीं देने की शिकायत की एवं जांच की मांग की! इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पुलिस थानाधिकारी गजराज चौधरी, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, ईओ अभिषेक शर्मा, जेईएन नरेंद्र मीणा, वरिष्ठ सहायक लिपिक हरिप्रसाद प्रजापति, पार्षद लोकेंद्र सिंह , अफजल भाटी,हीरालाल गुर्जर,गोपाल प्रजापति, नगरपालिका कर्मचारी व जनप्रतिनिधि वार्ड वासी मौजूद थे!