*सरदार नगर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका के अंतर्गत डिजिटल प्रमोशन शिविर लगाया*
*बनेड़ा (परमेश्वर दमामी)-*
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रमोशन शिविर सरदार नगर में आयोजित किया गया कलक्स्टर एआरपी रीना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई बैंक मैनेजर नीरज सर सरपंच बालुराम जाट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मीचंद खटीक ने की मुख्य अतिथि ने जन कल्याण कारी योजना ,प्रधानमंत्री जीवन-बीमा योजना , अटल पेंशन योजना, समूह लोन ,की जानकारी दी , सरपंच बालुराम जाट ने डिजिटल फाईनेस के लिए महिलाओं को जागरूक किया बीपीएम धर्मीचंद खटीक ने राज्य सरकार ,केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर्सनल लोन ,खाद्ध सुरक्षा योजना , चिरंजीवी योजना की जानकारी दी इस अवसर पर आर .आई .आर. पी.विकास अधिकारी विनोद कुमार सीएम रेखा दमामी ,डीजीपीए सखी माया माली, सहित 53 महिलाएं उपस्थित हुई ।