*रामपाल कुमावत बने कामधेनु सेना के बनेड़ा तहसील अध्यक्ष*
*बनेड़ा-( परमेश्वर दमामी)*
क्षैत्र के सरदार नगर निवासी गौसेवक रामपाल कुमावत पिता बालु कुमावत को कामधेनु सेना का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया । जिलाध्यक्ष नारायण कुमावत ने बताया कि तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही संगठन की गतिविधियों, भारतीय संस्कृति , गौरक्षार्थ,राष्ट्रप्रथम भावना को समर्पित देश का सबसे बड़ा संगठन कामधेनु सेना नागौर की बनेड़ा तहसील विस्तार के लिए अतिशीघ्र कार्यकारणी बनाने का निर्देश कुमावत को दिया गया । तहसील अध्यक्ष बनने पर कुमावत के शुभचिंतकों ने उनको बधाईयां दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।