25 लाख की लागत से क़ब्रिस्तान में हॉल के निर्माण कार्य का पालिका चेयरमैन काल्या ने निरीक्षण किया!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पालिका क्षेत्र में कब्रिस्तान में निर्माणाधीन हाॅल कार्य का पालिका चेयरमैन काल्या ने निरीक्षण किया व ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया! पालिका चेयरमैन काल्या ने कहा कि आम मुस्लिम समाज के लिए क़ब्रिस्तान में व्यवस्थाओं की कमी है उस कमी को ध्यान में रखते हुए हॉल का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही क़ब्रिस्तान में 10 लाख की मिट्टी का भराव भी किया गया। विगत कुछ दिनों पहले पालिका द्वारा 25 लाख का निर्माण का कार्य मोक्षधाम में भी कराया गया, साथ ही 15 लाख की लागत का मोक्ष रथ पालिका में मंगवाया गया जो आम जन के काम आ रहा है! इस दौरान मस्जिद सदर साकिर हुसैन ,मनोनीत पार्षद सलीम बाबू, पार्षद अफजल भाटी, लोकेंद्र सिंह ,पार्षद प्रतिनिधि गनी मोहम्मद, एडवोकेट शरीफ गौरी, मोहम्मद रहीस कुरेशी, पीनु भाई लोहार, रजाक मंसूरी , अविनाश इत्यादि मौजूद थे!