श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में संगीत अकादमी, कंप्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में संगीत अकादमी , कंप्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लासो का उद्घाटन किया गया! इस अवसर पर
सम्पतराज राज सुराणा ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा, संगीत और स्मार्ट क्लासेस , नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद संगीत एवं कला को मुख्य विषय में शामिल कर लिया गया है ।
श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में प्रेमराज बोहरा, श्रीमती बरज कँवर बाँठिया (माता श्री शांतिलाल बाँठिया), ललित कुमार बोहरा, मूलचंद नाबेड़ा, उत्तम राज सा बंट और सम्पतराज सुराणा द्वारा स्मार्ट क्लासेस, कंप्यूटर लैब और संगीत कक्ष का उद्घाटन किया गया।
श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति के सचिव सुरेंद्र पीपाड़ा और प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ नवल सिंह जैन ने सभी दान दाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान लक्ष्मीलाल धम्माणी, कार्य अध्यक्ष नानक जैन छात्रालय समिति, रतनलाल चोरडिया, घेवरचंदजी श्री श्री माल, सुनील कुमार लोढ़ा, महावीर कच्छारा, नवल किशोर चपलोत, विजय डांगी, कन्हैया लाल चौधरी, टीकम नाहर, नोरत खटोड़, सहित गणमान्यजन मौजूद थे।