मैरिज गार्डन मे सीवरेज हौद साफ करने उतरे 3 सफाई कर्मियों की मौत कहा ओर कब पढ़ें पूरी खबर
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
जयपुर/ राजस्थान के पाली शहर में देर रात्रि को एक मैरिज गार्डन का सीवरेज होद तीन युवकों के लिए उस समय यमराज बन गया जब होद की सफाई के दौरान खुद से निकली जहरीली गैस उनकी मौत का कारण बन गई इस जहरीली गैस से दो की हालत बिगड़ गई है जिनका उपचार चल रहा है इस घटना से नगर परिषद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित केशव नगर में बने सेंचुरी मैरिज गार्डन में सीवरेज चेंबर अर्थात होद शादी समारोह के कचरे के कारण भर गया था जिसकी सफाई करने के लिए सफाई कर्मी पुराना बस स्टैंड स्थित बाल्मीकि बस्ती में रहने वाला विशाल पुत्र चेनाराम बाल्मीकि करण पुत्र मुकेश बाल्मीकि भरत पुत्र अनिल बाल्मीकि और रितिक बाल्मीकि सीवरेज चेंबर के सफाई करने पहुंचे और रितिक को छोड़कर तीनों सफाई कर्मी सीवरेज चेंबर में उतरे जैसे ही वह चेंबर की गहराई में पहुंचे जहरीली गैस से उनका दम घुटने लगा और वह बेहोश होकर चेंबर मे गिर पड़े अंदर फंसे अपने साथियों को बचाने के लिए बाहर खड़ा रितिक और उसका साथी भी नीचे उतरा लेकिन जैसे ही उसका दम घुटने लगा और वह संभल कर तत्काल बाहर आ गए और अपने अधिकारियों लोगों को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंड पप मशीन से सीवरेज चेंबर का कचरा बाहर निकाला और अथक प्रयासों के बाद आज तड़के तीनों मृतकों केशव चेंबर से बाहर निकाले गए।
बताया जाता है कि सीवरेज चेंबर साफ करने के लिए उतरने वाले सफाई कर्मियों के पास जहरीली गैस से बचाव के लिए किसी तरह के उपकरण नहीं होते हैं और इसी कारण ही हादसा होता है ।