प्रशासन गांवो के संग अभियान व मंहगाई राहत कैंप- 2023
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा रायला
मजूरी करू हुँ पण पार ना पड़े थोड़ो सरकार देदे तो पार पड़ जावें
रायला ईरांस में भागूतीदेवी भील के लिये राहत लेकर आया शिविर
भागूतीदेवी भील को अब मिलेगी पेंशन व बच्चो को मिलेगा पालनहार योजना का लाभ ।
भागूतीदेवी बोलीः- ई राज ने आज तो मारो भाग ही जगा दीदो ।
आज का मंहगाई राहत शिविर ईंरास भागूतीदेवी भील निवासी पाटियों का खेड़ा उम्र 30 वर्ष के लिये तपती लू में पेंशन व पालनहार की राहत लेकर आया । भागूतीदेवी भील ने ईंरास शिविर में आकर उपखण्ड अधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा को बताया आज से 6 माह पूर्व मेरे पति का निधन बिमारी के कारण हो गया । में अकेली रह गई दो बच्चों ( ओमप्रकाश, बिज्जू भील ) के साथ इनके भरण पोषण के लाले पड़े है मजूरी करू हुँ पण पार ना पड़े थोड़ो सरकार देदे तो पार पड़ जावें ।
उपखण्ड अधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा के निर्देशन में तहसीलदार आसीन्द श्री भंवरलाल सैन ने भागूती देवी भील के जनआधार को अपडेट करवाया । दो पुत्रो ( ओमप्रकाश, बिज्जू भील ) का अध्ययनरत का प्रमाण पत्र बनवाया । भागूती देवी को 1000 रूपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व बच्चो के लिये पालनहार योजना से लाभान्वित करने के लिये आवश्यक दस्तावेज मंगवाकर प्रक्रिया प्रारम्भ की । भागूती देवी को 125 दिन का रोजगार मनरेगा रोजगार योजना, 100 यूनिट बिजली फ्री (घरेलू) ,10 लाख रूपये का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, 25 लाख रूपये का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, फ्री फूड पेकेट आदि योजनाओ से लाभान्वित करवाया ।
इन योजनाओ से मिलने वाले लाभो के बारे में तहसीलदार आसीन्द श्री भंवरलाल सैन ने भागूतीदेवी भील को अवगत कराया तो भागूतीदेवी इतना ही बोल पाईः- वे तो राम के घरा गिया पण अब माको राज रूकाळो । ई राज ने आज तो मारो भाग ही जगा दीदो ।